कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) की कोरोना के खिलाफ मुहिम शुक्रवार को उस समय सफल हो गई जब जिले के बंजार उपमंडल के अति दुर्गम गांव शाकटी मरोड़ के 66 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज प्रदान कर स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस लौटी. उपायुक्त का कहना है कि जिले का कोई भी व्यक्ति कोरोना वैक्सीन से वंचित न रहे इसके लिए बेशक एक व्यक्ति को वैक्सीन प्रदान करने के लिए उसके घर तक लंबी दूरी पैदल ही क्यों न तय करनी पड़े.
डीसी ने कहा कि कोई भी लक्ष्य हासिल करना असंभव नहीं है, बशर्तें इच्छा शक्ति और प्रतिबद्धता हो. यही सब कुछ देखने को मिला जब इस दुर्गम क्षेत्र में 21 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें रक्षा चौहान, चिंता देवी और केहर सिंह शामिल थे. सुबह 6 बजे शाकटी के लिए रवाना हुए और 20 किलोमीटर मोबाइल वैन में और शेष 21 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करके अपने लक्ष्य को साधने के लिए रात्रि के दौरान गांव में पहुंचे.
डीसी आशुतोष गर्ग (DC Ashutosh Garg) के अनुसार ऐतिहासिक गांव मलाणा के शत प्रतिशत पात्र लोगों का वैक्सीनेशन करने के बाद उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से और खंड विकास अधिकारी से रिपोर्ट तलब की कि जिलs में कोई और इस प्रकार का दूरदराज का गांव हो जहां कुछ लोग कठिन परिस्थितियों के चलते वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं तो ऐसे लोगों तक पहुंचना बहुत जरूरी है. जैसे ही उपायुक्त के ध्यान में उपरोक्त गांव के संबंध में रिपोर्ट प्राप्त हुई, उन्होंने तत्काल प्रभाव से वैक्सीन सहित स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक व्यक्ति के घर द्वार पर जाकर वैक्सीन लगाने के आदेश जारी कर दिए.