कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. जिला कुल्लू में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम हो गए हैं. कोरोना कर्फ्यू के बाद अब प्रदेश सरकार की ओर से कुछ ढील भी दी गई है. जिसके चलते लोगों की भीड़ अब जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों की ओर बढ़ रही है.
कोरोना सैंपलिंग पर जोर
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्क हो गया है. जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कोरोना सैंपलिंग की संख्या को बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 14 सौ से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों से जिला में 10 से भी कम केस सामने आ रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क
होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है. कुल्लू अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भी बहुत कम मरीजों का इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है. इन सब के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग अब सतर्कता बरत रहा है. बाजारों को खोल दिया गया है और कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. जिसके चलते लोगों की भीड़ भी शहरों में आनी शुरू हो गई है.