हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कुल्लू में कोरोना सैंपलिंग पर जोर, ग्रामीण इलाकों में बढ़ाई गई टेस्टिंग

By

Published : Jun 15, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 1:22 PM IST

जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कोरोना सैंपलिंग की संख्या को बढ़ाया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन सजगता बरतनी अभी भी जरूरी है. अनलॉक के बाद अब लोगों की भीड़ बाजारों में बढ़ेगी तो ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

photo
फोटो

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अब कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है. जिला कुल्लू में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बहुत कम हो गए हैं. कोरोना कर्फ्यू के बाद अब प्रदेश सरकार की ओर से कुछ ढील भी दी गई है. जिसके चलते लोगों की भीड़ अब जिला कुल्लू के पर्यटन स्थलों की ओर बढ़ रही है.

कोरोना सैंपलिंग पर जोर

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्क हो गया है. जिला कुल्लू के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब कोरोना सैंपलिंग की संख्या को बढ़ाया गया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 14 सौ से अधिक सैंपल लिए जा रहे हैं. राहत की बात यह है कि बीते कुछ दिनों से जिला में 10 से भी कम केस सामने आ रहे हैं.

वीडियो

स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क

होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की संख्या भी काफी कम हो गई है. कुल्लू अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भी बहुत कम मरीजों का इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है. इन सब के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग अब सतर्कता बरत रहा है. बाजारों को खोल दिया गया है और कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा रही है. जिसके चलते लोगों की भीड़ भी शहरों में आनी शुरू हो गई है.

सावधानी बेहद जरूरी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है, लेकिन सजगता बरतनी अभी भी जरूरी है. अनलॉक के बाद अब लोगों की भीड़ बाजारों में बढ़ेगी तो ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ सकता है.

आम जनता से अपील

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम जनता से भी आग्रह किया कि वह बाजार आने पर मास्क का अवश्य प्रयोग करें. साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों का पालन भी करें, ताकि जल्द से जल्द जिला कुल्लू को कोरोना मुक्त बनाया जा सके.

ये भी पढ़ें-पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान, युवाओं ने 5 किलोमीटर पहाड़ चढ़कर खुद बिछाई पाइपलाइन

Last Updated : Jun 15, 2021, 1:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details