हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग दर्रे में डेढ़ इंच ताजा बर्फबारी, पर्यटन कारोबारियों के चहरे खिले

कुल्लू जिला के प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे पर मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट बदली है. ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.

रोहतांग दर्रे में डेढ इंच ताजा बर्फबारी

By

Published : Oct 4, 2019, 8:19 PM IST

मनाली: दुनिया भर में मशहूर रोहतांग दर्रे पर एक बार फिर ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. करीब डेढ़ इंच तक हुई बार्फबारी के कारण रोहतांग दर्रे पर चालकों को वाहन चलाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के चहरे भी खिल उठे हैं.

बता दें कि पिछले तीन दिनों से प्रदेश के अधिकतर लगातार मौसम खराब चल रहा है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होने से लोगों को ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में सात अक्तूबर तक मौसम खराब रहने का अनुमान है और साथ ही मौसम विभाग ने ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने के संभावना भी जताई है.

वीडियो

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी होने से तापमान में भारी गिरावट आई है. जिससे जिला में लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. घाटी में रोजाना बदल रहे मौसम से जहां तापमान में खासी गिरावट देखने को मिल रही है, वहीं, ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. पहाडों पर हो रही इस बर्फबारी से पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में खासी खुशी देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details