हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में ओलावृष्टि ने बागवानों की उम्मादों पर फेरा पानी, सेब-नाशपाती की फसल को भारी नुकसान - apple

बुधवार सुबह से ही घाटी में तेज बारिश और ओलावृष्टि होती रही, जिसके चलते बगीचों में लगे फलदार पेड़ो से फल झड़ कर नीचे गिर गए. वहीं गोभी, शिमला मिर्च टमाटर के खेतों में भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

कुल्लू में ओलावृष्टि

By

Published : Jun 12, 2019, 5:49 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बुधवार को भी आसमान से तेज बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी रहा. भारी ओलावृष्टि का कहर कुछ यूं बरपा कि किसानों-बागवानों की अच्छी कमाई करने की उम्मीद पलभर में ही ढेर हो गई.

बुधवार सुबह से ही घाटी में तेज बारिश और ओलावृष्टि होती रही, जिसके चलते बगीचों में लगे फलदार पेड़ों से फल झड़ कर नीचे गिर गए. वहीं गोभी, शिमला मिर्च टमाटर के खेतों में भी किसानों को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि बागवानी विभाग ने भी ओलावृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए टीमें गठित की हैं और उन्हें निर्देश दिए हैं कि वे संबंधित क्षेत्रों में जाकर नुकसान का जायजा लेकर इसकी रिपोर्ट तैयार करें.

कुल्लू में ओलावृष्टि

इन दिनों हो रहे तूफान व ओलो के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है. दोपहर बाद कुल्लू के साथ लगते जिंदौड इलाके में भी जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि करीब 20 मिनट तक होती रही और बड़े-बड़े ओलों के कारण नाशपाती व सेब की फसल को अधिक नुकसान हुआ.

वहीं बागवानी विभाग के अधिकारी डॉ. उत्तम पराशर ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण जिंदौड़, मोहल, बंजार, आनी में फलदार पेड़ों को नुकसान होने की सूचना मिली है. फील्ड स्टाफ को मौके का जायजा लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जल्द ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकार को भेज दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details