कुल्लू: अटल टनल रोहतांग के बाद अब मनाली-रोहतांग मार्ग पर स्नो प्वाइंट गुलाबा भी रविवार से सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. सैर-सपाटा करने के लिए मनाली आने वाले सैलानी बर्फ का दीदार नहीं कर पा रहे थे.
अटल टनल बंद रखने से सैलानियों की संख्या में भारी कमी आई थी. पर्यटन कारोबारी भी गुलाबा और कोठी को खोलने की मांग कर रहे थे. जिला कुल्लू और लाहौल में बीते 17 दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है. पर्यटन नगरी मनाली की स्की ढलान समेत नेहरूकुंड के इलाके में जमी बर्फ की परत भी पिघल गई है.
पर्यटकों के लिए खुला गुलाबा
जिला प्रशासन ने अटल टनल के साउथ पोर्टल की तरफ से हिमस्खलन की चेतावनी के बाद अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी थी. अब प्रशासन ने अटल टनल के मुहाने के साथ अब गुलाबा को भी पर्यटकों के लिए खोल दिया है. सैलानी अब गुलाबा और सिस्सू झील का भी दीदार कर सकेंगे. इससे पर्यटन कारोबार के गति पकड़ने की उम्मीद है.