कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. ऐसे में जिला कुल्लू में भी अब मई माह में पर्यटन सीजन शुरू हो जाएगा. बड़ी संख्या में सैलानी आकर यहां की प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ साहसिक खेलों का भी मजा लेगें, तो वहीं पर्यटन नगरी मनाली में भी पर्यटकों के लिए एक और पैराग्लाइडिंग साइट चयनित की गई है. अगर सरकार की ओर से इस साइट को मंजूरी मिलती है तो पर्यटन नगरी मनाली के गुलाबा में भी पर्यटक पैराग्लाइडिंग का मजा ले सकेंगे.हालांकि मनाली के सोलंगनाला और मढ़ी में अभी पैराग्लाइडिंग हो रही है, लेकिन एक और साइट के विकसित होने से स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा. पर्यटन विभाग द्वारा संयुक्त तकनीकी कमेटी के साथ गुलाबा साइट निरीक्षण किया गया.
'8 जगहों पर वर्तमान में हो रही पैराग्लाइडिंग': वहीं, पर्यटन विभाग की तकनीकी कमेटी के द्वारा इस साइट को पैराग्लाइडिंग के लिए उपयुक्त पाया गया है और अब इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी. सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोलंगनाला, मढ़ी के अलावा गुलाबा मैं भी पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी. जिला कुल्लू में इन दिनों 8 साइट पर पैराग्लाइडिंग की जा रही है. ऐसे में गुलाबा साइट को मंजूरी मिलने के बाद यहां पर 9 साइट हो जाएगी. जिला कुल्लू में आने वाले सैलानी राफ्टिंग के साथ पैराग्लाइडिंग का भी मजा लेते हैं. पैराग्लाइडिंग के कारोबार से जिला कुल्लू में 5 हजार से अधिक युवा जुड़े हुए हैं और उनकी आर्थिक की भी इससे काफी मजबूत मिलेगी.