कुल्लू: धर्मशाला और पच्छाद में होने वाले उपचुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारियों में जुट गई हैं.धर्मशाला और पच्छाद में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विधायक जीतकर संसद पहुंचे हैं. इस कारण दोनों विधानसभा सीटों में विधायक की सीटें खाली चल रही हैं.
उपचुनाव की घोषणा के बाद राजनेता हुए एक्टिव, इतिहास दोहराएगी BJP: गोविंद ठाकुर
पच्छाद और धर्मशाला विधानसभा सीट पर परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर का बयान. रिकॉर्ड तोड़ मतों से फिर जीतेगी बीजेपी
गोविंद ठाकुर, परिवहन मंत्री
वन व परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा हो गई है. दोनों सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा और 24 अक्टूबर को परिणाम आएंगे. परिवहन मंत्री ने कहा कि दोनों सीटों पर इस बार भी भाजपा के प्रत्याशी ही बाजी मारेंगे.