कुल्लू: कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपनी कुर्सी के लिए अपने पूरे परिवार को धर्मसंकट में डाल सकते हैं. यह बात मंडी लोकसभा क्षेत्र की जनता भी जानती है कि आश्रय उनके लिए क्या भला सोच सकते हैं.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा एक सरल स्वभाव व ईमानदार व्यक्ति हैं. उन्हें पंडित सुखराम से सीखने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की समस्त जनता जानती है कि सुखराम का जीवन कैसा रहा है. कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें जेल जाना पड़ा और साथ ही उनके घरों में नोटों की गिनती होती रहती थी. इसलिए ऐसे व्यक्ति से रामस्वरूप को सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है. रामस्वरूप शर्मा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रेरणास्रोत और आदर्श है.