हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अनिल शर्मा के कैबिनेट पद छोड़ने पर बोले गोविंद ठाकुर, बेटे की जिद की वजह से पिता को मजबूरन लेना पड़ा फैसला

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पंडित सुखराम परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में परिवार का राजनीतिक करियर खत्म होना तय है.

By

Published : Apr 13, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Apr 13, 2019, 12:36 PM IST

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री

कुल्लू: मनाली विधानसभा के नग्गर में भाजपा महिला मोर्चा सम्मेलन में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने पंडित सुखराम परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भविष्य में परिवार का राजनीतिक करियर खत्म होना तय है.

गोविंद ठाकुर परिवहन मंत्री

अनिल शर्मा के कैबिनेट मंत्री के पद छोड़ने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इससे भाजपा को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा बल्कि इससे भाजपा को फायदा है. उन्होंने कहा कि लोग जान चुके हैं कि पंडित परिवार अपने फायदे की राजनीति करता है.

परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा को अपने बेटे आश्रय शर्मा की जिद की वजह से मजबूरी में आकर मंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा. वहीं, उन्होंने कहा कि पंडित परिवार को कांग्रेस पार्टी का भी साथ नहीं मिल रहा. पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह पंडित सुखराम को आया राम गया राम की राजनीति करने वाला बता चुके हैं.गोविंद ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा भारी मतों से जीत हासिल करेंगे.

Last Updated : Apr 13, 2019, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details