'आम आदमी की सरकार में सभी को मिली राहत, देश को बचाने के लिए दोबारा नरेंद्र मोदी को बनाएं PM'
कुल्लू पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने युवाओं से मनाली के रामबाग में 30 मार्च को होने जा रहे युवा सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया. इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने का आह्वान किया.
कुल्लू: मनाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरुआ में परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री गोविंद ठाकुर ने केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया. परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश में आम आदमी की सरकार है. जयराम की सरकार में हर आदमी राहत महसूस कर रहा है. साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को सरकार गंभीर है और सोलंगनाला, गुलाबा, मढ़ी, हामटा, डोभी सहित अन्य स्थानों में भी साहसिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हुआ है.
मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व भर में भारत की पहचान बनाई है. कांग्रेस सरकार ने मनाली के लोगों को हताश व निराश किया है. वर्तमान सरकार ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं. मंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि देश को बचाने के लिए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएं. उन्होंने स्थानीय लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और ग्रामीणों से जंगलों को आग से बचाने की भी अपील की. इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने का आह्वान किया. मनाली के रामबाग में 30 मार्च को होने जा रहे युवा सम्मेलन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया.