हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए खेल मंत्री, अन्य लोगों से भी की अपील - खेल मंत्री ने कुल्लू में की जरुरतमंदों की सहायता

कुल्लू में खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कर्फ्यू के दौरान असहाय और गरीब लोगों की मदद के लिए सामने आएं. उन्होंने अन्य लोगों से भी जरुरतमंदों की सहायता करने की बात कही है.

Govind Thakur distributed ration to tourists in kullu
जरुरतमंदों की सहायता के लिए आगे आए खेल मंत्री

By

Published : Mar 28, 2020, 11:05 AM IST

कुल्लू: परिवहन एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली के विभिन्न होटलों में ठहरे अन्य राज्यों से आए सैलानियों से मुलाकात कर उनके रहने-खाने और ठहरने की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि 21लोगों का पश्चिमी बंगाल का एक समूह है, जिसके सदस्यों ने खाने-पीने की वस्तुओं की इच्छा जाहिर की. मंत्री ने इस ग्रुप को लगभग एक महीने का निःशुल्क राशन वितरित किया.

वन मंत्री द्वारा राशन अपने माता-पिता के नाम चल रहे ठाकुर कुन्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से प्रदान किया. इसके अलावा, गाविंद ठाकुर ने बहुत से अन्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी एक-एक महीने का राशन प्रदान किया. उन्होंने मकान मालिकों से भी आग्रह किया है कि जो लोग आर्थिक रूप से सम्पन्न नहीं हैं और दिहाड़ी से गुजर बसर कर रहे हैं, उनसे एक महीने का किराया नहीं लिया जाना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

वन मंत्री ने कहा कि बहुत से प्रवासी मजदूर, पर्यटक और अन्य लोगों को ऐसे समय में मदद की दरकार है. अनेक सामाजिक संस्थाएं और लोग मदद करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी कुल्लू अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष में अपना योगदान कर सकते हैं. उन्होंने जरूरतमंदों को प्रदान किए जा रहे राशन को बिना किसी लाभ के उपलब्ध करवाने वाले दुकानदारों का आभार जताया है.

गोविंद ठाकुर ने कहा कि खण्ड स्तर पर 6-6 हजार मास्क और सैनिटाइजर पंचायतों में लोगों में वितरित करने के लिए दिए गए हैं. गोविंद ठाकुर ने जिला प्रशासन, पुलिस, और स्वास्थ्य विभाग सहित स्थानीय निकायों के उन तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद किया है जो दिन-रात कोरोना को रोकने के प्रयासों में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: फूलों की खेती पर भी दिख रहा कर्फ्यू का असर, किसानों को लाखों का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details