हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुरक्षा अभियान: इस दिन ढालपुर मैदान में गोविंद सिंह करेंगे जिला स्तरीय समारोह की अध्यक्षता - Bike rally Kullu

23 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता शिक्षा, कला व संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर करेंगे. जिला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

Information
Information

By

Published : Jan 21, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 9:35 PM IST

कुल्लू: जिला में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत अनेक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में आगामी 23 जनवरी को सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा. शिक्षा, कला व संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर समारोह की अध्यक्षता करेंगे.

बाइक रैली के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सलीम आज़म ने कहा कि जिला में सड़क सुरक्षा अभियान गत 18 जनवरी से आंरभ हुआ है और महीना भर चलेगा. जिला स्तरीय समारोह के दौरान ढालपुर रथ मैदान में शिक्षा मंत्री उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे. इससे पूर्व वह बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे. यह रैली शहर तथा विभिन्न गांवों से गुजरेगी और लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के बारे में संदेश देगी.

सड़क दुर्घटना के वक्त क्या करें

समारोह में पुलिस उप अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों की जानकारी लोगों को दी जाएगी जबकि डॉ. अनूप सड़क दुर्घटना में घायलों अथवा मृतकों को अस्पताल पहुंचाने और अस्पताल में उपचार और अन्य प्रक्रिया पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढे़ं:पंचायत चुनाव: वन मंत्री राकेश पठानिया ने परिवार सहित डाला वोट, लोगों से की ये अपील

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता

डी. पायरेट्स नृत्य नाटिका समूह द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़े अनेक पहलूओं की जानकारी दी जाएगी. समारोह में विधायकगण, जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों व आम लोगों सहित मीडिया को आमंत्रित किया गया है.

सुसज्जित लाउड स्पीकरों के माध्यम से जानकारी

डी.पायरेट्स व रोवर स्काउट लीडर बीजू ने बताया कि उन्होंने 18 जनवरी से लगातार जिला के अनेक भागों में नुक्कड़ नाटकों का मंचन करके तथा विभिन्न गांवों में सड़क सुरक्षा जागरूकता वाहन में सुसज्जित लाउड स्पीकरों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों, सड़क सुरक्षा उपायों, विभिन्न प्रकार के चालान व सुरक्षित ड्राइविंग के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है.

परिवहन विभाग ने वितरित किए पैम्फलट

इसके अलावा, परिवहन विभाग द्वारा प्रकाशित पैम्फलेट भी लोगों को वितरित किए जा रहे हैं. लोगों को सभी जगहों पर यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई जा रही है. उनका दल आगामी 17 फरवरी तक जिला के दूरवर्ती भागों तक पहुंच कर लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करेगा.

अभियान को मनोरंजक बना किया जा रहा जागरूक

सलीम आज़म इस अभियान के संर्दभ में और जानकारी देते हुए कहा कि नाटकों व गीत संगीत के माध्यम से जहां लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी जा रही है, वहीं उनका मनोरंजन भी किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं:गड़सा घाटी में मकान में लगी आग, एक व्यक्ति की हुई मौत

Last Updated : Jan 21, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details