मनाली: वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली और इसके आसपास के क्षेत्रों में कर्फ्यू की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए. इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने बंदरोल गौ-सदन के लिए 50,000 हजार रुपये का चेक भी भेंट किया.
वन मंत्री ने मनाली में फंसे हुए कोलकाता और पंजाब के पर्यटकों का हाल-चाल भी पूछा. उन्होंने बताया कि अलेऊ निशिता रिजॉर्ट में इन पच्चीस पर्यटकों तक 27 मार्च को खाद्य सामग्री पहुंचाई गई थी. आज एक बार फिर इनसे मुलाकात के बाद खाद्य सामग्री सहित मास्क एवं सेनिटाइजर दिए गए हैं. लॉकडाउन समाप्त होने तक यहीं रहने का आश्वासन दिया है.
गोविंद सिंह ठाकुर ने सभी जिलावासियों से कर्फ्यू का पालन करके कोरोना को हराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के समय में कई दानी सज्जन एकता और जागरूकता की एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी कड़ी में बुरुआ गांव के अनोख राम महंत ने 25000 और सोलंगनाला से चमन लाल ने 21000 रुपये का चेक ठाकुर कुन्ज लाल दामोदरी ठाकुर मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट को भेंट कर इस विकट स्थिति में मानवता की मिसाल पेश की है.
एटीवी एसोसिएशन सोलंगनाला के प्रधान देवीचंद, उपप्रधान अमर चंद सचिव हेमराज, कोषाध्यक्ष लाल चंद सह सचिव अनोख राम ने वन मंत्री को एसोसिएशन की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड-19 में एक लाख रुपये का चेक भेंट किया. मनाली स्नो टूरिंग एडवेंचर एसोसिएशन के प्रधान भूमी चंद, सचिव गुप्त राम और कोषाध्यक्ष अमर चंद ने एक लाख रुपये का चेक भेंट किया.
मंत्री गोविंद सिंह ने इन संगठनों का धन्यवाद किया और प्रदेशवासियों से एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रिस्पांस फंड के साथ मुख्यमंत्री राहत कोष और पीएम केअर में बढ़-चढ़ कर दान करने का आह्वान किया.