कुल्लू: वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मनाली विधानसभा क्षेत्र के गांव घुड़दौड़ में लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों और समस्याओं का निवारण करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है और जनसमस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न माध्यमों की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि जनमंच में चालीस हजार से अधिक जनशिकायतों का समाधान किया गया है और यह कार्यक्रम लोगों से सरकार के सीधे संवाद और मौके पर उनकी शिकायतों के निपटारे में अहम भूमिका निभा रहा है.
वन मंत्री ने कहा कि लोगों की अनेकों छोटी-छोटी समस्याएं होती हैं जिनके लिए उन्हें कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को नियमित रूप से सुना जाना चाहिए और उनका समाधान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनमंच में लोग अपनी शिकायत को लेकर आते हैं, जिसका समाधान सुनिश्चित करना आवश्यक है.