हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में 13वें जनमंच का आयोजन, कई समस्याओं का मौके पर हुआ निपटारा - लोकप्रिय

13वें जनमंच का आयोजन मनाली उपमण्डल के मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जनमंच की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए जांच शिविर में 119 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई.

jan manch kullu

By

Published : Aug 11, 2019, 11:24 PM IST

कुल्लूः मनाली उपमण्डल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बराण में 13वें जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की. इस दौरान गोविंद सिंह ठाकुर ने लोगों की समस्याओं को सुना.

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए जांच शिविर में 119 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई. इसके साथ ही कई लोगों को मौके पर ही आयुष्मान कार्ड, उद्यान और एचआरटीसी कार्ड जारी किए गए.

मनाली में 13वें जनमंच का आयोजन

गोविंद सिंह बताया कि 13 जनमंचों में कुल 1240 शिकायतें जिले के विभिन्न भागों के लोगों द्वारा पंजीकृत करवाई जा चुकी हैं, जिनमें से 1198 का निपटारा किया जा चुका है.

ये भी पढे़ें -दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास

गोविंद सिंह ने कहा कि जनमंच हिमाचल प्रदेश में बहुत लोकप्रिय हो चुका है. लोग सीधे तौर पर सरकार के साथ संवाद करते हैं और बिना किसी संकोच के अपनी समस्याओं को रखते हैं.

ये भी पढे़ें - अनोखा है भगवान शिव का ये मंदिर, हर 12 साल में यहां गिरती है आकाशीय बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details