हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने HRTC कर्मचारियों को दी फेस शील्ड्स - Kullu Depot

एचआरटीसी के कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं. इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू डिपो के कर्मचारियों को फेस शील्ड्स, मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं.

Govind Singh Thakur sanitizing hands with hands free sanitizer
गोविंद सिंह ठाकुर हैंड फ्री सेनिटाइजर से हाथ सेनिटाइज करते हुए

By

Published : May 19, 2020, 1:13 PM IST

कुल्लू: वन परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों-परिचालकों और अन्य कर्मचारियों को फेस शील्ड्स प्रदान की. इस मौके पर मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि वैश्विक संकट की इस घड़ी में एचआरटीसी के चालक-परिचालक और अन्य स्टाफ भी कोरोना योद्धाओं की तरह काम कर रहे हैं. साथ ही हिमाचल से बाहर फंसे लोगों को लाने में ये योद्धा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इन कर्मचारियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त प्रबंध किए जा रहे हैं. इनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में कुल्लू डिपो के कर्मचारियों को फेस शील्ड्स, मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करवाए गए हैं.

गोविंद सिंह ठाकुर हैंड फ्री सेनिटाइजर से हाथ सेनिटाइज करते हुए

ये भी पढ़ें:BRO की कड़ी मशक्कत के बाद मनाली-लेह मार्ग बहाल, फिलहाल नहीं जा सकेंगे निजी वाहन

इस अवसर पर गोविंद सिंह ठाकुर ने लॉकडाउन से परिवहन क्षेत्र में उत्पन्न परिस्थितियों और अन्य मुद्दों को लेकर निगम के अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की. मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हैंड फ्री सेनिटाइजर पंप बनाने के लिए वर्कशॉप कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई है. परिवहन मंत्री ने कहा कि कुल्लू डिपो की वर्कशॉप में एचआरटीसी कर्मचारियों ने स्वयं हैंड फ्री सेनिटाइजर पंप बनाया है. इस इनोवेशन के लिए ये कर्मचारी बधाई के पात्र हैं. बता दें कि हैंड फ्री सेनिटाइजर से बिना इसे छुए हाथ सेनिटाइज किए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में नहीं आया कोरोना का 1 भी मामला, सभी सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव: DC ऋचा वर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details