कुल्लू: महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अपने लाहौल दौरे के दौरान केलांग में अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि लाहौल-स्पिति का बातावरण बहुत शांत है एवं यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.
साथ ही उन्होंने कि यहां पर कौशल विकास, ग्राम विकास, टूरिस्ट गाइड, जैव-विविधता आदि के क्षेत्रों की जानकारी ली व इन क्षत्रों पर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि स्थानीय जनजातीय जिले लाहौल स्पिति की समृद्ध संस्कृति व प्राचीन धरोहर को सजोये रखने व संरक्षण के लिये प्रयास किया जाना चाहिए, साथ ही जंगली जड़ी बूटियों से इलाके के लोगों की आर्थिकी बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए.
महामहिम ने कहा कि पहले रोहतांग दर्रा बन्द होने के कारण लाहौल स्पीति शेष विश्व से 5 से 6 माह के लिये कट जाता था अब अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन की अपार संभावनाएं बढ़ गयी है. उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिये यहां की परंपरागत शैली के मकान व यहां की परंपरागत व्यंजन परोसे जाने चाहिए.