कुल्लू:जिला कुल्लू के निचले इलाकों में 15 जुलाई से सेब सीजन शुरू हो गया है. हालांकि जिला कुल्लू के बंजार, सैंज, मणिकर्ण, कुल्लू घाटी व ऊझी घाटी में सेब सीजन अगस्त महीने में शुरू होगा, लेकिन कोरोना काल में सेब की तुड़ान व पैकिंग को लेकर बागवानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
ऐसे मे पतलीकूहल के माहिली के पास कुल्लू फलोत्पादक मंडल की एक बैठक हुई. इसमें वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे. वन मंत्री ने कहा कि सेब सीजन के लिए सरकार नेपाली मजदूरों को प्रदेश में लाने को अनुमति देगी, लेकिन उनको लाने की व्यवस्था बागवानों को स्वयं करनी होगी.
वन मंत्री ने बागवानों को सेब सीजन में आ रही समस्याओं को सुना और फलोत्पादक मंडल को आश्वस्त भी किया कि उन्हें सीजन में किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी. इस दौरान कुल्लू फलोत्पादक मंडल के अध्यक्ष प्रेम शर्मा ने कहा कि सेब सीजन में आने वाली परेशानियों से वन मंत्री को अवगत करवाया गया और उनसे समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की गई है.