कुल्लू: कोरोना वायरस के चलते जहां प्रदेश के हजारों युवा बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं, वहीं अब उन युवाओं की देखभाल के लिए प्रदेश सरकार ने भी बाहरी राज्यों के प्रमुखों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बीते दिनों गोवा में रह रहे हिमाचली युवकों से बात की और उन्हें गोवा में ही उचित सुविधा दिलाने का आश्वासन भी दिया.
बता दें कि पर्यटन सीजन के दौरान जिला कुल्लू के हजारों युवा गोवा का रुख करते हैं और अप्रैल महीने के दौरान वापस कुल्लू मनाली आ जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते जिला कुल्लू के हजारों युवा अभी भी बाहरी राज्यों में फंसे हुए हैं. ऐसे में अब युवा वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी संपर्क साध रहे हैं.
वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने चंडीगढ़, गोवा, दिल्ली में फंसे हुए युवकों से बात की है. वन मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार उनके लिए गंभीर है और उनकी उचित देखभाल के लिए वहां की सरकारों से भी बात कर रही है. जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं होता है तब तक उन्हें उसी स्थान पर ही उचित सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.