कुल्लू/मनाली: प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब अधिकतर इलाकों में मौसम साफ हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली में मौसम के सुहावने होते ही पर्यटकों ने मनाली का रुख करना शुरू कर दिया है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने भी बर्फबारी का दौर थमने से राहत की सांस ली है.
मनाली पहुंच कर पर्यटक यहां के सुहावने मौसम का जमकर लुत्फ ले रहे हैं. सैलानियों से गुलजार होने के बाद मनाली के स्थानीय व्यापारियों के चहरे भी खिल उठे हैं. मौसम साफ होते ही दिन के तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हांलाकि सुबह और शाम के समय तामपान माइन्स में होने के कारण ठंड अभी भी अपना असर दिखा रही है.