कुल्लू: मनाली के सोलंग गांव के साथ लगते नाले में भारी हिमखंड गिरने से अफरा तफरी मच गई. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गिरे हिमखंड से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से बच गया. हिमखंड गिरने से इलाके के ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव के साथ लगते नाले में कई सालों बाद भारी हिमखण्ड गिरा है. गनीमत रही कि जिस समय हिमखंड आया उस समय उस रास्ते में कोई नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि हिमखंड गिरने की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी.