हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: सोलंग के साथ लगते नाले में हिमखंड गिरने से मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों में खौफ

मनाली के सोलंग गाव में कई सालों बाद बड़ा हिमखंड गिरा है. जिससे इलाके के लोग दहशत में है.

मनाली के सोलंग गाव में हिमस्खलन

By

Published : Feb 22, 2019, 9:09 PM IST

कुल्लू: मनाली के सोलंग गांव के साथ लगते नाले में भारी हिमखंड गिरने से अफरा तफरी मच गई. शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे गिरे हिमखंड से स्कूल भवन क्षतिग्रस्त होने से बच गया. हिमखंड गिरने से इलाके के ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के साथ लगते नाले में कई सालों बाद भारी हिमखण्ड गिरा है. गनीमत रही कि जिस समय हिमखंड आया उस समय उस रास्ते में कोई नहीं था. ग्रामीणों ने बताया कि हिमखंड गिरने की आवाज 2 किमी दूर तक सुनाई दी.

मनाली के सोलंग गाव में हिमस्खलन

सोलंग गांव के ग्रामीण ने बताया कि हिमखंड गिरने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. नाले के साथ बने रास्ते को नुकसान पहुंचा है, जबकि मिडल स्कूल का भवन हिमखंड की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया.

गौर हो कि कुल्लू में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से कई जगहों पर हिमखंड गिरने को आशंका बढ़ गई है. नेहरू कुंड व कोठी नाले में भी हिमखंड गिरने की आशंका बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details