कुल्लू: रविवार सुबह लाहौल घाटी के गोशाल गांव के पास ग्लेशियर गिरने से चार ढाबे तबाह हो गए. हालांकि घटना के दौरान यहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, लेकिन ग्लेशियर गिरने से चार ढाबे पूरी तरह से तबाह हो गए. घटना के बाद जिला आपदा प्रबंधन की टीम सक्रिय हुई और घटनास्थल का जायजा लिया. यह ग्लेशियर तांदी संगम स्थल के साथ बने ब्रिज के पास गिरा है.
बता दें कि लाहौल-स्पीति में ग्लेशियरों के गिरने का दौर लगतार जारी है. ऐसे में स्थानीय लोग जहां दहशत में हैं, वहीं प्रशासन ने भी जिला में अलर्ट जारी कर रखा है. रविवार सुबह मौसम भले ही साफ था, लेकिन गोशाल गांव के समीप गिरे ग्लेशियर से स्थानीय लोग डर गए हैं, क्योंकि अभी भी यहां पर ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही घाटी में जगह-जगह ग्लेशियर गिरने की संभावना बनी हुई है. इसके लिए प्रशासन ने एहतिहात के तौर पर लोगों से अपील की है कि वे ऐसे क्षेत्रों की तरफ न जाएं जहां ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है.