कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते हामटा पास की ओर घूमने गए एक दल में से युवती नाले में गिर गई है. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक दल हामटा पास से जालौरा जलप्रपात की ओर ट्रैकिंग के लिए निकला था. दल में 7 लोग मौजूद थे. जिनमें से एक युवती ट्रैकिंग के दौरान नाले में जा गिरी है.
युवती की पहचान आस्था कटोच पुत्री नागेश कटोच निवासी निथर जिला कुल्लू के रूप में हुई है. घटना के घटते ही ट्रैकिंग पर आए अन्य लोगों ने पुलिस को सुचित किया. जिसके बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. अन्य साथियों का कहना है कि आस्था अचानक पानी में गिर गई और पानी का बहाव तेज होने के कारण बह गई. पुलिस और रेस्क्यू टीम इलाके में युवती की तलाशी में लगी हुई है.