आनीः पुलिस थाना आनी के अंतर्गत बखनाओं पंचायत के काथला गांव में एक 17 वर्षीय लड़की ने फंदे से लटक कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है.
डीएसपी आनी ने दी जानकारी
डीएसपी आनी रविन्द्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना बुधवार रात की है. ग्राम पंचायत बखनाओं के प्रधान अमित कुमार ने उन्हें सूचित किया कि काथला गांव में दयाल सिंह की 17 वर्षीय बेटी फंदे से लटकी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक परिजनों ने लाश को फंदे से उतार दिया था.