कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में आज भी एक बहुत ही अनोखा उत्सव पूरे शानों-शौकत के साथ मनाया जाता है. लाहौल-स्पीति के गाहर घाटी में गौची उत्सव को मनाने की परंपरा है. इस उत्सव में धनुष का एक-एक बाण ये तय करता है कि भविष्य में यहां कितने पुत्र जन्म लेंगे. एक तरफ से ये काफी अच्छी बात है कि आज के जमाने में भी ये लोग अपनी परंपरा को बरकरार रखे हुए हैं.
गौची उत्सव को गाहर घाटी के कबाईली लोग मनाते हैं. इस पुत्रोत्सव में लोग अपने इष्ट देवी-देवताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि इन्हीं की कृपा से पुत्रहीन परिवारों को पुत्र की प्राप्ति होती है. इस उत्सव में केवल वही परिवार भाग लेते हैं जिनके घर विगत वर्षों में पुत्र संतान ने जन्म लिया है. इस खास अवसर पर गौची समुदाय के लोग गांव के पुजारी के घर एकत्रित होकर युल्सा देवता की आराधना करते हैं.
इसके बाद पुजारी और सहायक पुजारी पांरपरिक वेशभूषा में तैयार होकर उन घरों में जाते हैं जहां पहले पुत्र संतान ने जन्म लिया है. ये सारे परिवार धार्मिक कार्यों को पूरा करने के लिए खुलसी यानि भूसा भरा हुआ बकरी का खाल, पोकन यानि आटे की तीन फुट उंची आकृति, छांग मतलब मक्खन से बनी बकरी की आकृति और हालड़ा अथवा मशाल को देव स्थान पर विधिपूर्वक स्थापित करते हैं.