कुल्लू: मणिकर्ण के शेरनीधार के पास गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई, जिससे पांच प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात को पेश आया है. स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को फोन कर सूचित किया और वहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन पांचों झुलसे हुए प्रवासी मजदूरों की हालत गंभीर होने से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
शेरनीधार में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 5 मजदूरों की हालत गंभीर
कुल्लू शेरनीधार में गैस सिलेंडर लीक होने से पांच प्रवासी मजदूरों की हालत गंभीर. एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
शेरनीधार में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग
ये भी पढ़े: 108 एम्बुलेंस में करवाया गया सफल प्रसव, मां और बच्चा दोनों सुरक्षित
एएसपी राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार आग गैस सिलेंडर लीक होने के कारण लगी है. उन्होंने बताया कि घटना में झुलसे प्रवासी मजदूरों में विकास (30), सुमित कुमार (17), जय किशन (30), नंद किशोर (22), अजय कुमार (22) शामिल हैं.