कुल्लू:देश भर में जहां केंद्र सरकार (central government) महिलाओं को आसानी से रसोई चलाने के लिए कई योजनाओं के तहत गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है. वहीं, दिसबंर माह में ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की वृद्धि हुई है. कोरोना काल में अचानक सिलेंडर के दामों में हुई वृद्धि से लोगों की रसोई का भी बजट गड़बड़ा गया है.
जिला कुल्लू के बाजारों में जहां सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं. वहीं, गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों ने लोगों को झटका दिया है. जिला कुल्लू में 14 गैस एजेंसियां कार्य कर रही हैं और डेढ़ लाख उपभोक्ता गैस सिलेंडर (Gas cylinder) का उपयोग कर रहे हैं. कोरोना काल में हुए नुकसान से अभी तक लोग उबर भी नहीं पाए हैं और ऐसे में गैस कम्पनियों के द्वारा दिसबंर माह में दो बार सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं.
हालांकि कंपनियों के द्वारा गैस (Gas) के दामों में आए महीने वृद्धि की जाती है, लेकिन दिसबंर माह में इस साल की सबसे ज्यादा दाम वृद्धि हुई है. जिला कुल्लू में गैस सिलेंडर (Gas cylinder) उपभोक्ताओं को नबंवर माह में 1 सिलेंडर पर 653 रुपये दाम चुकाने पड़े थे जो दिसंबर माह में अब 753 रुपए हो गए हैं.
उपभोक्ताओं को 30 रुपए अतिरिक्त वहन करने पड़ते हैं
कंपनियों के द्वारा गैस सिलेंडर के दाम नबंवर माह में 623 रुपए तय किये गए थे. उसमें मजदूरी व वाहन का किराया भी अतिरिक्त जोड़ा जाता है जो जिला के अलग-अलग इलाके में दूरी के हिसाब से तय किया जाता है. भुंतर क्षेत्र की अगर बात करें तो यहां एक सिलेंडर के उपभोक्ताओं को मजदूरी व वाहन का किराया मिलाकर 30 रुपए अतिरिक्त वहन करने पड़ते हैं.