कुल्लू:जिला कुल्लू में विदेश से आ रही सेब की किस्मों के चलते बागवानों का रुझान भी इस ओर बढ़ा है. जल्दी फसल देने वाली इन किस्मों से बागवानों को लाभ मिल रहा है. साथ ही इन पौधों के लिए यहां का वातावरण भी उपयुक्त माना जा रहा है.
जिला कुल्लू में भी इटली से आ रही सेब की नए पौधों के बारे में बागवान आकर्षित हुए हैं. कई बगीचों में इसकी खेती भी की जा रही है. दरअसल, सेब की यह किस्म कम समय में उत्पादन शुरू कर देती है. इनका आकार भी छोटा रहता है. साथ ही किसी भी खराब मौसम में इस किस्म के पौधों को नेट में सुरक्षित रखा जा सकता है.
बागवानी विभाग पिछले कुछ सालों से बागवानों को इटली की अच्छी किस्म व ज्यादा फल देने वाले सेब के पौधे उपलब्ध करवा रहा है. वहीं, बागवान अब खुद भी इटली से यह पौधे मंगवा रहे है. विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत विश्व बैंक योजना के अंतर्गत कलस्टर आधार पर बनाए समूह में प्रति किसान को इटली के 50 सेब के पौधे उपलब्ध करवाए जाते हैं.