कुल्लू:नग्गर के बागवान गंगाधर शर्मा ने सेब की पिंक लेडी वैरायटी की फसल तैयार की है, जो आउट सीजन (out season) यानी कि नवंबर से दिसंबर में तैयार होगी. पिंक लेडी वैरायटी के सेब की खास बात यह है कि यह नवंबर और दिसंबर में होने से काफी ऊंचे दामों पर बिकता है, जिससे काश्तकारों को काफी अच्छा लाभ मिलता है. दिल्ली मंडी में 250 से 300 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिकता है. (apple crop in naggar) (Pink Lady Variety of Apple)
दरअसल, कुल्लू जिले में भी अब नवंबर माह में सेब की फसल तैयार होगी. नवंबर माह में सेब की फसल तैयार होने से अब बागवानों को भी आर्थिक से लाभ मिलेगा. इससे पूर्व प्रदेश में ग्रेनी स्मिथ वैरायटी थी, जिसका सेब देरी से तैयार होता था. अब देरी से तैयार होने वाली वैरायटी पिंक लेडी भी कुल्लू जिला के नग्गर में तैयार हो गया है. नग्गर के बागवान गंगाधर शर्मा ने यह वैरायटी पहली बार तैयार की है. (Pink Lady Apple in himachal)
बागवान गंगाधर ने बताया कि तीन साल पहले पिंक लेडी वैरायटी न्यूजीलैंड का साइन बुड बैरायटी सेब का पौधा मंगाया था, जिसका उन्होंने रेड डिलिशियस के पौधे में ग्राफ्ट लगाया और अब तीन साल के बाद फल देना शुरू किया है. हालांकि, शुरुआत में बहुत ही कम सेब तैयार हुआ है लेकिन अब इसकी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है.
रेड डिलिशियस के पौधे में इसको तैयार किया गया है. नवंबर माह तक सेब की कोई भी वैरायटी नहीं रहती थी. बागवान ने बताया कि यह वैरायटी बागवानों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है. धीरे-धीरे अब इस नई वैरायटी के सेब की डिमांड बढ़ने लगी है. (apple production in himachal)