कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू वार्ड नंबर-11 के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद द्वारा नाले में फेंके जा रहे कूड़े को लेकर रोष प्रकट किया. लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से इस जगह पर कूड़ेदान को डंपिंग साइट में तब्दील कर दिया गया है, जिस कारण यहां आसपास कूड़े केढेर लगे रहते हैं.
लोगों का कहना है कि गंदगी के ढेर में बेसहारा पशु मुंह लगाते रहते हैं. वहीं, गंदगी से यहां बीमारियां फैलने का खतरा पैदा होता जा रहा है. लोगों ने कहा कि कई बार इससे संबंधित शिकायत वार्ड के पार्षद व अधिकारियों से की गई है, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है. उन्होंने इस सारी अव्यवस्था के जिम्मेदार कमेटी को ठहराते हुए कहा कि अगर जल्द ही डंपिंग साइट को इस स्थान से नहीं हटाया गया तो कमेटी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा.