हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में कूड़े से परेशान लोग, प्रशासन से की जल्द समस्या के निदान की मांग - हिमाचल प्रदेश

स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाद अब कूड़ा उस जगह पर नहीं फेंका जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कूड़े की समस्या का निदान नहीं किया गया तो आने वाले समय में गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है.

कुल्लू में गंदगी से परेशान लोग

By

Published : Jul 1, 2019, 1:54 PM IST

कुल्लू: शहर में कई महीनों से कूड़े की समस्या पेश आ रही है. जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है. रास्ते में पड़े हुए के चलते आने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है, शहर में फैली गंदगी के कारण गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है, जहां पर कूड़े के निष्पादन के लिए हनुमानीबाग के नजदीक जगह चिन्हित की गई थी, लेकिन कुछ दिनों के बाद वहां पर फैली गंदगी व बदबू फैल जाने से आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.

कुल्लू में गंदगी से परेशान लोग. (वीडियो)

ये भी पढ़ें: शिमला स्कूल बस हादसाः CM ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

गंदगी व बदबू के कारण स्थानीय लोगों ने कहा था कि उस जगह पर कूड़ा न फेंका जाए. उस परिसर के आसपास स्कूल व घर हैं. स्थानीय लोगों के विरोध करने के बाद अब कूड़ा उस जगह पर नहीं फेंका जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कूड़े की समस्या का निदान नहीं किया गया तो आने वाले समय में गंभीर बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: शिमला स्कूल बस हादसे में 3 की मौत, IGMC में अफरा तफरी का माहौल

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कूड़े के निष्पादन के लिए साइट का मुद्दा आ रहा है, इसमें मनाली में कूड़े के निष्पादन के लिए ट्रीटमेंट का प्लांट बहुत जल्दी शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि पूरे कुल्लू शहर के अंदर शत-प्रतिशत कूड़ा हटाया जा सके, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कूड़े की समस्या को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है व कचरे के निष्पादन कूड़े को न जलाने के लिए प्रशासन ने लोगों को सख्त निर्देश दिए हैं, कूड़ा शहर में जलाने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details