कुल्लू: जिले के मुख्यालय ढालपुर के साथ लगते गांधीनगर में सोमवार को दोपहर के समय शरारती तत्वों द्वारा कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई. आग के कारण सारा कूड़ा धूं-धूं कर जल उठा. वहीं, कूड़े से उठे धुंए के चलते स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
कूड़े के धुंए के कारण रिहायशी इलाकों में रह रहे बुजुर्गों व छोटे बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि, बीते दिन नगर परिषद द्वारा शहर भर से कूड़ा भी उठाया गया, लेकिन उसके बावजूद अभी भी शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर देखने को मिल रहे हैं. वहीं, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से उठ रही बदबू के कारण लोगों में भी महामारी फैलने का डर बना हुआ है.