हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में नहीं दिख रहा स्वच्छ भारत अभियान का असर, आए दिन आग के हवाले किए जा रहे कूड़े के ढेर - garbage fire in kullu

कुल्लू के गांधीनगर में सोमवार को शरारती तत्वों ने कूड़े के ढेर में आग लगा दी. कूड़े से उठे धुंए के चलते स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कूड़े के ढेर में लगी आग

By

Published : Jul 8, 2019, 8:06 PM IST

कुल्लू: जिले के मुख्यालय ढालपुर के साथ लगते गांधीनगर में सोमवार को दोपहर के समय शरारती तत्वों द्वारा कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई. आग के कारण सारा कूड़ा धूं-धूं कर जल उठा. वहीं, कूड़े से उठे धुंए के चलते स्थानीय लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

कूड़े के ढेर में लगी आग

कूड़े के धुंए के कारण रिहायशी इलाकों में रह रहे बुजुर्गों व छोटे बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी. हालांकि, बीते दिन नगर परिषद द्वारा शहर भर से कूड़ा भी उठाया गया, लेकिन उसके बावजूद अभी भी शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर देखने को मिल रहे हैं. वहीं, जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से उठ रही बदबू के कारण लोगों में भी महामारी फैलने का डर बना हुआ है.

वीडियो

स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक कुल्लू नगर परिषद कूड़े के निष्पादन के लिए कोई भी हल नहीं ढूंढ पाई है. वहीं, कुछ लोग कूड़े के ढेर को आग लगा रहे हैं, जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कूड़े के निष्पादन के लिए कोई ठोस हल निकाला जाए. साथ ही आग लगाने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए.

ये भी पढे़ं-...जब कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ी जेसीबी! जानिए पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details