कुल्लू: जिला के बंजार मेला ग्राउंड में बनाया गया कला केन्द्र दिन कचरा डंपिग साइट बनता जा रहा है. उपमंडल बंजार के मुख्यालय के सभी सरकारी एवं निजी कार्यक्रमों का आयोजन भी इसी स्थान पर होता है.
कुल्लू बंजार कला केंद्र में हो रहा कूड़ा डंप, बदबू से लोग परेशान - Garbage dump in Banjar Art Center
जिला कुल्लू के बंजार मेला ग्राउंड को नगर पंचायत कचरा डंपिग साइट में परिवर्तित करता जा रहा है. कलाकेन्द्र में फैल रही बदबू के कारण स्थानीय जनता में खासा रोष है.
नगर पंचायत भी शहर के कचरे को यहां पर डंप करने में किसी तरीके की कोताही नहीं बरत रहा है. कलाकेंद्र के साथ ही कलाकारों को तैयारी करने के लिए के लिए एक हॉल बनाया गया है और निचली मंजिल में एक स्टोर भी है, जिसमें कलाकेंद्र से संबंधित सामान को रखा जाता है, लेकिन यहां पर नगर पंचायत द्वारा कचरे को डंप किया जा रहा है.
कचरे को ठिकाने लगाने या कहीं और भेजने के बजाय यहां पर डंप करने के मामले को लेकर नगर पंचायत पूरी तरह से अंजान बनी हुई है.आलम यह है कि कलाकेन्द्र में फैल रही बदबू के कारण यहां पर किसी भी समारोह का आयोजन करना मुमकिन नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत से मांग कि है कि जल्द से जल्द कूड़े को यहां से हटाया जाए.