कुल्लूः भुंतर में 2 सितंबर से आरंभ हुए गणेश उत्सव का वीरवार को ऋद्धि-सिद्धि के देवता भगवान गजानन की मूर्ति के ब्यास की पवित्र जलधारा में विसर्जन के साथ हुआ. भारी उत्साह के बीच विसर्जन के दौरान भुंतर में शहरवासियों ने अपनी हाजरी भरी और भगवान गणेश को भावनात्मक विदाई दी.
पूजा अर्चना व मन्त्रोच्चारण के साथ पुरोहितों ने विसर्जन की प्रक्रिया को पूरा किया और श्रद्धालुओं ने अगले साल फिर से मिलने के वायदे के साथ भगवान गजानन को भावुक होकर अलविदा कहा. ब्यास और पार्वती के संगम स्थल पर भक्तों की भीड़ से माहौल देर शाम को भक्तिमय बना रहा, तो शोभायात्रा में वाद्य यंत्रों की धुन और भगवान गणेश के जयकारे से पूरा शहर गूंज उठा.