हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बाहरी राज्यों से अब कुल्लू पहुंचने लगी फल व सब्जियां, दामों में गिरावट से लोगों को मिली राहत - दामों में गिरावट

कुल्लू में अब आम जनता को फलों और सब्जियों के दाम में कमी आने से राहत मिलने लगी है. अब बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा से सब्जियों की खेप आने से कुल्लू में फलों और सब्जियों के दामों में कमी दर्ज की गई है.

fruits and vegetables get cheaper in Kullu

By

Published : Nov 10, 2019, 8:02 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में अब आम जनता को फलों और सब्जियों के दामों में कमी आने से राहत मिलने लगी है. अब बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा से सब्जियों की खेप आने से कुल्लू में फलों और सब्जियों के दामों में कमी दर्ज की गई है. इससे गृहणियों को अब अपनी रसोई के बजट में राहत मिलनी शुरू हो गई है.

हालांकि बीते सप्ताह कुल्लू में सब्जियों के दाम आसमान पर थे. सब्जियां और प्याज आम लोगों की पहुंच से दूर होने लगा था, लेकिन इस सप्ताह पंजाब से सब्जियों का उत्पादन होने के चलते अब फलों और सब्जियों के दामों में कमी आई है. सब्जी विक्रेताओं के अनुसार बीते हफ्ते ज्यादातर सब्जियों के दाम 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक थे, लेकिन पंजाब से आ रही सब्जियों के चलते अब कुल्लू में गोभी 20 रुपये और प्याज 60 रुपए प्रति किलो मिल रहा है. वहीं,गाजर समेत दूसरी सब्जियां भी बाजार में आने से दाम कम हुए हैं, जिससे आम जनता को थोड़ी राहत मिली है.

वीडियो

सब्जी व्यापारी चमन चौधरी ने कहा कि पहले निचले राज्यों में बारिश और बाढ़ के चलते सब्जियों के दामों में काफी उछाल आया था, लेकिन बाहरी राज्यों में सब्जी का उत्पादन होने के चलते कुल्लू में सब्जियों के दामों में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं सब्जियों के दामों में कमी आने के चलते उनके कारोबार में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें: रोहतांग बहाली में जुटे BRO के जवान, कृषि मंत्री ने मौके का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details