कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल घाटी में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों समेत लाहौल व कुल्लू की 15 हजार फीट ऊंची समस्त चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं. वहीं, मनाली में बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है.
बता दें कि बारिश से घाटी के किसानों-बागवानों ने खुशी जाहिर की है. समूची घाटी का मौसम सुहावना हो गया है. रोहतांग की ऊंची चोटियों के साथ मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा व मांगना कोट में बर्फ की परत बिछी है.