हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मौसम ने बदली करवट, रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात - fresh snowfall

शुक्रवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों समेत लाहौल व कुल्लू की 15 हजार फीट ऊंची समस्त चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं. वहीं, मनाली में बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है.

fresh snowfall in rohtang

By

Published : Jul 20, 2019, 6:02 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू व लाहौल घाटी में मौसम ने करवट बदल ली है. शुक्रवार को रोहतांग की ऊंची चोटियों समेत लाहौल व कुल्लू की 15 हजार फीट ऊंची समस्त चोटियों में ताजा बर्फ के फाहे गिरे हैं. वहीं, मनाली में बारिश हुई है, जिससे तापमान में कमी आई है.

रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात

बता दें कि बारिश से घाटी के किसानों-बागवानों ने खुशी जाहिर की है. समूची घाटी का मौसम सुहावना हो गया है. रोहतांग की ऊंची चोटियों के साथ मनाली की ऊंची चोटी मकरवे, शिकरवे, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा व मांगना कोट में बर्फ की परत बिछी है.

रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात

लाहौल की ऊंची चोटियों छोटा व बड़ा शीघरी ग्लेशियर, चंद्रताल की चोटियों, शिंकुला व बारालाचा की पहाड़ियों समेत समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं.

ये भी पढे़ं-DC हमीरपुर ने चौगान मैदान की मांगी रिपोर्ट, 1 हफ्ते में ग्राउंड मैनेजमेंट कमेटी गठन करने के दिए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details