हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग में हुआ ताजा हिमपात, दर्रे में बर्फबारी के चलते रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन - कुल्लू

रोहतांग दर्रे में हो रहे ताजा हिमपात के चलते दर्रे में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस के जवान ट्रैफिक जाम को भी बहाल करने में जुटे हुए हैं.

जाम में फंसे वाहन

By

Published : Jun 12, 2019, 2:09 PM IST

कुल्लूः जिले में देर शाम से हो रही बर्फबारी के चलते रोहतांग सहित ऊंचे पहाड़ों में ताजा हिमपात हुआ है. वहीं, पिछले राज्यों से गर्मी से राहत लेने मनाली पहुंचे पर्यटकों ने भी रोहतांग दर्रे में ताजा बर्फबारी का आनंद लिया.

जाम में फंसे वाहन

रोहतांग दर्रे में हो रहे ताजा हिमपात के चलते दर्रे में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस के जवान ट्रैफिक जाम को भी बहाल करने में जुटे हुए हैं. ताजा बर्फबारी व बारिश से घाटी में मौसम में ठंडक बढ़ गई है और किसानों व बागवानों के लिए भी यह बारिश संजीवनी बनकर आई है.

गौर रहे कि बीते सप्ताह कुल्लू घाटी में गर्मी काफी बढ़ गई थी और लोग आसमान की ओर बारिश की बूंदों के लिए राह ताक रहे थे. मंगलवार देर शाम भी तेज हवाओं ने कुल्लू में अपना खूब कहर बरपाया. तेज हवाओं के कारण कहीं मकानों व गोशालाओं की छतें उड़ गई तो कहीं फलदार पेड़ों को बी नुकसान पहुंचा.

रोहतांग दर्रे में ताजा बर्फबारी में ट्रैफिक जाम

जानकारी के अनुसार मनाली लेह सड़क मार्ग के बीच भी में ताजा हिमपात हुआ है. जिसके चलते प्रशासन ने इन सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details