कुल्लूः जिले में देर शाम से हो रही बर्फबारी के चलते रोहतांग सहित ऊंचे पहाड़ों में ताजा हिमपात हुआ है. वहीं, पिछले राज्यों से गर्मी से राहत लेने मनाली पहुंचे पर्यटकों ने भी रोहतांग दर्रे में ताजा बर्फबारी का आनंद लिया.
रोहतांग दर्रे में हो रहे ताजा हिमपात के चलते दर्रे में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस के जवान ट्रैफिक जाम को भी बहाल करने में जुटे हुए हैं. ताजा बर्फबारी व बारिश से घाटी में मौसम में ठंडक बढ़ गई है और किसानों व बागवानों के लिए भी यह बारिश संजीवनी बनकर आई है.