हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन नगरी मनाली की ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी, कारोबारी और सौलानी हुए खुश - मनाली में बर्फबारी

मनाली घाटी में हाल ही में ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी से घाटी में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. अंदेशा जताया जा रहा है कि घाटी में इस बार सर्दियां लम्बी होने वाली हैं. बर्फबारी की खबर से सैलानियों की तादाद भी बढ़ने लगी है और कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

fresh snowfall in manali

By

Published : Oct 3, 2019, 3:15 PM IST

कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली घाटी में इस बार सर्दियां लम्बी होने का अंदेशा जताया जा रहा है. मनाली की आस पासकी उंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी के बाद अब घाटी में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. मौसम के बदले इस मिजाज से घाटी के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है और लोग सुबह शाम गर्म कपड़े, बुखारी व हीटर का प्रयोग कर रहे हैं.

अक्टूबर के महीने में मनाली की आस पास की ऊंची चोटियों पर हुई ताजा बर्फबारी का असर मनाली के पर्यटन कारोबार पर भी दिखने लगा है. बीते दिनों हुई ताजा बर्फबारी के बाद मनाली में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखा जा रहा है. बर्फबारी से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इस बार की बर्फबारी से सर्दियों का पर्यटन सीजन अच्छा रहेगा.

वीडियो.

कारोबारियों का कहना है कि मनाली में बर्फबारी होने के साथ ही पर्यटकों ने मनाली का रूख करना शूरू कर दिया है, जिससे घाटी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है. पर्यटक यहां आकर खूब मस्ती कर रहे हैं.

वीडियो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details