हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल स्पीति में बर्फबारी शुरू, ऊंचाई वाले इलाकों में जाने पर लगी रोक - अटल टनल बर्फबारी

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के चलते कुल्लू घाटी का मौसम भी सर्द हो गया है. वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है. इसी के साथ लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है. ठंड बढ़ने से एक बार फिर लोग गर्म कपड़े निकालने लगे हैं.

snowfall
snowfall

By

Published : Apr 6, 2021, 1:49 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में सोमवार से ही जहां मौसम खराब बना हुआ है. वहीं, लाहौल स्पीति में आज से हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रे में 15 और कोकसर में 5 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. रोहतांग दर्रा और अटल टनल में भी हुई बर्फबारी के चलते सैलानियों के लिए अटल टनल बंद कर दी गई है. मनाली केलांग सड़क मार्ग पर भी फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जा रही है.

बर्फबारी और बारिश से बढ़ी ठंड

लाहौल स्पीति में हो रही बर्फबारी के चलते कुल्लू घाटी का मौसम भी सर्द हो गया है. वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बारिश हुई है. इसी के साथ लोगों को सर्दी का अहसास होने लगा है और फिर से गर्म कपड़े भी निकलने शुरू हो गए हैं. इसी के साथ पर्यटन नगरी मनाली सहित आस पास के क्षेत्रों में फिजाओं में ठंडक घुलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए भी कहा गया है. मनाली घूमने आने पर्यटकों से भी अपील की गई है कि खराब मौसम के दौरान कोई भी व्यक्ति ऊंचाई वाले क्षेत्रों पर न जाएं.

वीडियो रिपोर्ट.

सैलानियों से एहतिहात बरतने की अपील

मौसम विभाग की ओर से भी अब आगामी 2 दिनों तक कुल्लू जिले में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है. ऐसे में मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. मनाली के एसडीएम रमन घरसंगी ने जानकारी देते हुए घाटी में मौसम में आए बदलाव को देखते हुए मनाली घूमने आये हुए सभी पर्यटकों और आम जनता से ऊंचाई वाले क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा कि इस दौरान अटन टनल रोहतांग सहित आस-पास के उंचाई वाले क्षेत्रों का रूख न करें. उन्होंने कहा कि अटल टनल की उंचाई 10 हजार फीट के करीब है और वंहा पर वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव: 2 डॉक्टरों की सियासत सोलन में खिलाएगी कमल!

ABOUT THE AUTHOR

...view details