कुल्लू:जिला कुल्लू में बीते दिन हुई बर्फबारी से घाटी का तापमान काफी कम हो गया है. कुल्लू-मनाली की पहाड़ियां बर्फ से सफेद हो गई हैं. पिछले हफ्ते कुल्लू-मनाली का तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच था और अब यह तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच हो गया है. रात के समय तापमान 0 तक पहुंच रहा है, लेकिन यह बर्फबारी घाटी के बागवानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है.
सेब के लिए अच्छी बर्फबारी
बर्फबारी कोकुल्लूघाटी की सेब की फसल के लिए संजीवनी माना जा रहा है. बागवानी अनुसंधान केंद्र बजौरा के बागवानी वैज्ञानिकों के अनुसार सेब की फसल को 1200 से 1600 घंटे तक चिलिंग ऑवर्स की आवश्यकता रहती है. अगर आने वाले समय में भी मौसम अनुकूल रहा तो चिलिंग ऑवर्स पूरे होने पर सेब की बंपर फसल होने के आसार हैं.