हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रोहतांग समेत बारालाचा में ताजा हिमपात, मनाली-लेह सड़क बहाली कार्य प्रभावित - रोहतांग

कुल्लू की पर्यटन नगरी के प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे में सोमवार शाम ताजा हिमपात हुआ है. जिस कारण लोग एक बार फिर गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं.

रोहतांग दर्रे में हुआ ताजा हिमपात

By

Published : May 20, 2019, 7:30 PM IST

कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी के प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे में सोमवार शाम ताजा हिमपात हुआ है. मढ़ी व रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से पर्यटन नगरी मनाली में ठंड बढ़ गई है. जिस कारण लोग एक बार फिर गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं.

रोहतांग दर्रे में हुआ ताजा हिमपात

बता दें कि लंबे समय के बाद ऐसा हुआ है कि जब रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रा में भी मई महीने में बर्फबारी हो रही है. सोमवार को रोहतांग दर्रे समेत धुंधी, मकर वेद, शिकर वेद की पहाड़ियों समेत अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ. वहीं, दूसरी ओर लाहौल घाटी की भी ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है.

रोहतांग दर्रे में हुआ ताजा हिमपात

हालांकि, बीआरओ ने मनाली से रोहतांग दर्रे होते हुए केलांग को सड़क सुविधा से जोड़ दिया है, लेकिन मनाली-लेह सड़क मार्ग की बहाली का कार्य बर्फबारी के कारण प्रभावित हो रहा है. शाम को बारालाचा में भी ताजा हिमपात हुआ जिस कारण बीआरओ की सड़क बहाली का कार्य रोक दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details