हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते कुल्लू अस्पताल में बांटे फ्री मास्क, लोगों को किया जागरूक

देश भर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. इसके चलते सरकार भी बस सेवा सहित अन्य बसों को बाहरी राज्यों से जाने के लिए रोक रही है, जिससे प्रदेश में संक्रमण दाखिल ना हो सके.

corona impact on kullu
कोरोना वायरस के चलते कुल्लू अस्पताल में बांटे फ्री मास्क.

By

Published : Mar 20, 2020, 3:22 PM IST

कुल्लू:क्षेत्रीय अस्पताल ढालपुर में मरीजों व उनके तीमारदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए कुल्लू डिस्ट्रीब्यूटर संघ की ओर से मास्क बांटे गए. डिस्ट्रीब्यूटर संघ के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा से मुलाकात की और सदस्यों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी. वहीं, संघ की ओर से कुल्लू अस्पताल के विभिन्न भागों में जाकर मरीजों व उनके परिजनों को फ्री में मास्क बांटे गए.

इस दौरान मरीजों व उनके परिजनों से भी आग्रह किया गया कि वह अस्पताल में भीड़ ना जुटाए और एक मरीज के साथ सिर्फ एक तीमारदार ही मौजूद रहें, जिससे कोरोना के फैल रहे संक्रमण से बचाव हो सके.

वीडियो रिपोर्ट.

कुल्लू डिस्ट्रीब्यूटर संघ के चेयरमैन राजेश सूद का कहना है कि संघ की तरफ से मरीजों व तीमारदारों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क बांटे गए हैं और अन्य लोगों को भी इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है.

बता दें कि कुल्लू के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने भी मरीजों व उनके तीमारदारों से आग्रह किया है कि वह अस्पताल में ज्यादा भीड़ ना जुटाएं.

ये भी पढ़ें:राजधानी शिमला में कोरोना का खौफ, मास्क लगाकर घरों से बाहर निकल रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details