कुल्लू:जिला आयुर्वेद विभाग कुल्लू द्वारा वीरवार को कुल्लू उपमण्डल की भुट्टी-जरड़ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 204 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई. बहुउद्देशीय इस शिविर में डॉ. मनीष सूद, डॉ. नेहा, डॉ. बंदना और डॉ. रूबी हाजरा ने लोगों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की जांच करके उन्हें निःशुल्क दवाईयां प्रदान की.
शिविर के प्रभारी डॉ. मनीष सूद ने कहा कि शिविर में प्रातः काल से ही बड़ी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा. 40 लोगों ने जोड़ों के दर्द, 75 लोगों ने रक्त की जांच और 50 लोगों ने आग्नेय कर्म एवं मर्म चिकित्सा करवाई. डायबिटिज व रक्तचाप की जांच करवाने को लेकर बहुत से लोग गंभीर दिखे.
स्वस्थ हो जीवनशैली, नहीं होगी गंभीर बीमारी
उन्होंने कहा कि पंचकर्म, आग्नेय कर्म व मर्म आयुर्वेद की मुख्य उपचार पदतियां हैं और लोग बड़ी संख्या में इन उपचारों के लिए अस्पताल में आते हैं. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद में अब ऐसी औषधियां तैयार कर ली गई हैं जो जल्द से मरीज की बीमारी को जड़ से समाप्त कर देती हैं. आयुर्वेद में ऐसी बीमारियों का उपचार मौजूद है जो किसी अन्य उपचार पद्धति में नहीं है.