कुल्लू: जिला कुल्लू के भुंतर एयरपोर्ट पर फर्जी भर्ती का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब शमशी का युवक जाली ज्वाइनिग लेटर लेकर भुंतर एयरपोर्ट पहुंचा.
भुंतर एयरपोर्ट के नाम पर हो रही ठगी, युवाओं को दिया जा रहा नौकरी का झांसा - कुल्लू के युवक के साथ धोखाधड़ी
कुल्लू के युवक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जिसमें भुंतर एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर युवक से 21,050 रुपये की ठगी हुई है.
बता दें कि युवक ने सोशल मीडिया पर आए भुंतर एयरपोर्ट में भर्ती के लिक को फॉलो किया था. जिसके आधार पर युवक राजीव शर्मा ने एयरपोर्ट में नौकरी के झांसे में आकर 21,050 रुपये लुटा दिए. पीड़ित राजीव ने बताया कि फेसबुक में उन्हें एयरपोर्ट अथॉरिटी में नौकरी की एक पोस्ट मिली. जिसके बाद 10 अक्टूबर के दिन युवक को कॉल आई और उनसे कागजी कार्रवाई पूरी करवाकर 21,050 रुपये लिए गए. जिसके बाद युवक को बाकायदा नियुक्ति पत्र भी दिया गया.19 अक्टूबर को जब युवक एयरपोर्ट भुंतर में जॉइनिंग करने पहुंचा तो उसे मालूम पड़ा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है. इससे पहले भी मणिकर्ण घाटी का युवक ऐसी ही ठगी का शिकार हुआ था, लेकिन उसने बड़ी राशि जमा नहीं करवाई थी.
भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी कभी भी भर्ती प्रक्रिया सोशल प्लेटफॉर्म के जरिये नहीं करती है. साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से आवेदन की राशि भी दो से 500 रुपये तक ही होती है. युवाओं को सोशल मीडिया में इस तरह की सूचनाओं से बचना चाहिए. एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि अथॉरिटी इस तरह की फर्जी भर्तियों को रोकने के लिए प्रयासरत है.