कुल्लू: जिले के बजौरा के पास सड़क में एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में एक विदेशी नागरिक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, पुलिस ने भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, बजौरा के साथ लगते रोपा में दोपहर के समय कुछ विदेशी मोटरसाइकिल पर कुल्लू की ओर आ रहे थे. इसी बीच एक मोटरसाइकिल सड़क पर गिर गया. हादसे में फ्रांस के रहने वाले पास्कल डूमर घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इस घटना के बारे में 108 एंबुलेंस और पुलिस प्रशासन को सूचित किया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.