कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित राष्ट्रस्तरीय मनाली विंटर कार्निवल (Manali Winter Carnival) में मंगलवार को देवभूमि के पहनावे की महक एक बार फिर उड़ी और इस महक से देश के विभिन्न कोनों से आए पर्यटक मदहोश हो गए. लिहाजा मनाली का माल रोड पारम्परिक वेषभूषा में सराबोर नजर आया. विंटर कार्निवल के चौथे दिन मनाली के राइट बैंक की महिलाओं ने माल रोड पर महानाटी (Mahanati in Manali Winter Carnival) डाली, तो वहीं इस महानाटी को देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा सैलानी भी काफी संख्या में मौजूद रहे.
इस नाटी की खास बात यह रही की नाटी में भाग लेने वाली सभी महिलाएं सफेद पट्टू में थीं. जबकि इससे पहले महिलाएं काले पट्टू में नाटी दल चुकी हैं. मनाली के माल रोड पर कुल्लवी वाद्य यंत्रों की धुन के साथ महिलाओं ने पहाड़ी गानों पर अपना यह कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सैंकड़ों महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए नाटी के दौरान पारम्परिक पट्टू, धाठू, गले में चांदी का चंद्रहार, सोने का पातकू, गोखडू, बाजूबंद, पाजेब पहन रखी थीं. जो सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.
कार्निवल में महिलाओं की नाटी ने सबका मन मोह रखा है. वाद्ययंत्रों की थाप पर महिलाओं की नाटी देखने के लिए पूरा दिन लोगों और पर्यटकों की भीड़ उमड़ी रही. पर्यटकों ने भी इन लम्हों को मोबाइल और कैमरों में कैद किया. यह महानाटी विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण है. कार्निवल में मनाली के राइट बैंक और लेफ्ट बैंक ग्रुप के बीच मुकाबला चल रहा है. कार्निवल कमेटी के द्वारा जीतने वाले ग्रुप की महिलाओं को एक लाख और दूसरे स्थान पर रहने वाली महिलाओं को 50 हजार रुपए की नकद राशि दी जाएगी.