कुल्लूःहिमाचल में नशे की समस्या बढ़ती जा रही है. नशा तस्कर भारी संख्या में सक्रिया होते जा रहे हैं. इसको लेकर पुलिस की ओर से पिछले दिनों बंजार में पकड़ी 111 किलो चरस मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की ओर से तलाशी अभियान चलाया गया, इसमें पुलिस को रविवार को कामयाबी मिल गई. पुलिस ने चौथे (28 वर्षीय) आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
यह था पूरा मामला
गौर रहे कि पुलिस ने पिछले दिनों बंजार के घरटगाड़ और सजाहू क्षेत्र में छापा मार कर एक जगह से 111 किलो चरस बरामद की थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि घरटगाड़ के बड़े आरोपी चरस की एक बड़ी खेप सप्लाई करने वाले हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने 4 डिग्री से कम तापमान मे 8 घंटे जंगल में घात लगाकर चरस के सप्लायर और चरस के डिलीवरी लेने वालों से करीब 111 किलो ग्राम चरस बरामद की.