कुल्लू: जिला कुल्लू में इन दिनों कीरतपुर मनाली फोरलेन का काम जारों से चल रहा है. एक तरफ जहां फोरलेन से वाहन चालकों को सुविधा होगी और वही, दूसरी ओर फोरलेन के निर्माण से कुछ जगहों पर लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते लंकाबेकर में बरसात के समय बड़ा हादसा हो सकता है. लांकबेकर के सामने फोरलेन का काम चल रहा है. इसका मलबा ब्यास नदी में फेंका जा रहा है. नदी किनारे सुरक्षा के लिए लगाए क्रेटवाल भी मलबा गिरने से टूट चुकी है और बरसात के दौरान ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते सारा मलबा नदी में गिरने से लंकाबेकर में भारी नुक्सान हो सकता है. इसके चलते स्थानीय लोगों ने समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त कुल्लू को ज्ञापन सौंपा.