हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सफाई कर्मचारियों के जज्बे को सलाम, पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित शवों का कर रहे अंतिम संस्कार - Four teams formed for cremation of corona infected body

नगर परिषद ने कोरोना मृतकों के दाह संस्कार के लिए चार टीमें गठित की हुई है. नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है. मृतकों के स्वजन को कोई दिक्कत ना आए, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर मृतकों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी इन सफाई कर्मचारियों कंधे पर है.

manali
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 11:56 AM IST

मनाली: कोरोना महामारी के बीच सफाई कर्मचारी लोगों को इंसानियत का पाठ पढ़ाते हुए मिशाल पेश कर रहे हैं. स्वच्छता के यह प्रहरी मनाली में अप्रैल से अब तक कोरोना संक्रमण का शिकार होने वाले नौ लोगों का दाह संस्कार कर चुके हैं

दाह संस्कार के लिए चार टीमें की गठित

नगर परिषद ने कोरोना मृतकों के दाह संस्कार के लिए चार टीमें गठित की हुई है. पहली टीम में किरतपाल, सुरजीत, धर्म चन्द, मुकेश, संजय व जितेंद्र जबकि दूसरी टीम में मखन, जोगिंद्रपाल, बंसी लाल, सुरेश व चरनजीत शामिल है. तीसरी टीम में विनोद आनंद, विनोद कुमार, विक्रम, बॉबी, नितिन व अभिषेक तथा चौथी टीम में शनवीर, जय प्रकाश, तीर्थ राम, कृष्ण व अजित शामिल हैं.

कोरोना योद्धाओं ने बताया कि सावधानी बरतते हुए संक्रमितों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. इस दौरान सभी पीपीई किट पहने हैं. श्मशान स्थल को सेनिटाइज किया जाता है.

नगर परिषद के अध्यक्ष ने दी जानकारी

नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है. मृतकों के स्वजन को कोई दिक्कत ना आए, इसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. शहर की सफाई व्यवस्था से लेकर मृतकों के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी इन सफाई कर्मचारियों कंधे पर है.

चमन कपूर ने बताया कि गत दिनों सीएम के साथ वर्चुअल बैठक में शव वाहन देने की मांग उठाई थी. जिस पर सीएम ने भरोसा दिया है. साथ ही इस काम में जुटे स्वच्छता प्रहरियों के लिए जीवन बीमा व अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने की मांग भी रखी थी.

ये भी पढ़ें:धर्मपुर में कोरोना से दो लोगों की मौत, एसडीएम ने की ये अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details