हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आशा वर्कर आत्महत्या मामला: पुलिस ने पति समेत 4 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार - आशा वर्कर आत्महत्या मामला

आशा वर्कर आत्महत्या मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी भी दाखिल की थी. न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया

kullu
फोटो

By

Published : May 28, 2021, 12:05 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में बीते दिन पुलिस ने पार्वती नदी से सरस्वती नाम की एक महिला का शव बरामद किया था. महिला आशा वर्कर के रूप में काम करती थीं. वहीं, इस मामले में अब पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. महिला के मायके पक्ष ने भी पुलिस को दी शिकायत में ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. मृतक

मायके पक्ष का कहना है कि ससुराल वालों ने आत्महत्या के लिए उसे उकसाया है. दहेज के लिए भी महिला को प्रताडि़त कर रहे थे. ऐसे में महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है.

4 नामजद आरोपी गिरफ्तार

घटना के बाद ससुराल पक्ष के चार लोग गायब थे. पति सहित 4 नामजद आरोपी फरार हो गए थे. जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी भी दाखिल की थी. न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत अर्जी को खारिज कर दिया. इसके साथ ही पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की

कुल्लू जिला एसपी गौरव सिंह ने बताया कि मृतक महिला के पति सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- 64 वर्षीय व्यक्ति ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details